फतहनगर। सेंन्ट थॉमस सी.सैकण्डरी स्कूल फतेहनगर में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में रोडवेज बस स्टेण्ड फतेहनगर पर विद्यालय की तरफ से निःशुल्क जल सेवा महावीर इन्टरनेशनल के साथ मिलकर शुक्रवार को शुरू की गई एवं विद्यालय के छात्रों के द्वारा पृथ्वी को बचाने के लिए स्लोगन के माध्यम से सभी को संदेश भी दिया कि हमारी पृथ्वी को प्रदुषण से कैसे बचाना है । निःशुल्क जल सेवा का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक विनय सोनी के हाथो से करवाया गया साथ में विशाल सोनी , रोहित मारू, सुनिल कोठारी, मनोज तातेड, रमसादपीजी, विनोद यादव , जानवी कोठारी तथा महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष आशीष जैन,विशाल सामोता, शुभम, महावीर जैन, रिषभ सेठिया एवं नरेश मण्डोवरा, श्यामलाल अजमेरा, दीपक वैष्णव के द्वारा विद्यालय परिवार का उप्परना ओडा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों के द्वारा स्लोगन एवं पक्षियों के लिए घोंसला, परिंडा आदि बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।
फतहनगर - सनवाड