फतहनगर। राष्ट्रीय नाई महासभा और सेन क्षोर कलाकार मंडल के तत्वावधान में उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.हेमंत सेन ने बताया कि इसमें युवाओं ने 53 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर सेन क्षोर कलाकार मंडल के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, सेन समाज अध्यक्ष राजेंद्र सेन,प्रदेश उपाध्यक्ष ओम गहलोत,जितेंद्र सेन,दिलीप सेन, राजेंद्र सेन,गोवर्धन सेन, कैलाश सेन, शंभूलाल सेन, नरेश सेन, रमेश सेन,लखन सेन,कान्हा सेन, मुकेश सेन, श्याम सेन आदि मौजूद रहे।