फतहनगर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी में सहायक कर्मचारी परसराम आचार्य की सेवानिवृत्ति पर उनका अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार,डॉ जैनेंद्र कुमार , सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट, विधायक प्रतिनिधि लोकेश , नरेश जोशी सहित पंचायत के वार्ड पंच एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आचार्य का अभिनंदन पत्र वाचन श्रीमती संतोष गुप्ता द्वारा किया गया । विद्यालय स्टाफ द्वारा आचार्य का स्वागत अभिनंदन किया गया । वक्ताओं ने आचार्य के जीवन पर प्रकाश डाला । आचार्य आगामी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं । कार्यक्रम संचालन माधवलाल गाडरी व जगदीश सिंह द्वारा किया गया ।