फतहनगर। शादी कार्यक्रमों के चलते सोमवार को कृषि उपज मण्डी समिति में निलामी कार्य नहीं होगा।
उक्त जानकारी देते हुए मण्डी सचिव राजकुंवर ने बताया कि व्यापारीगणों के शादी कार्यक्रमों में व्यस्त होने से सोमवार को निलामी कार्य बंद रखे जाने का निवेदन किया था जिस पर 9 मई को निलामी बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया। किसानों से आग्रह किया है कि 9 मई को निलामी हेतु कृषि उपज नहीं लाएं।