https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि ने अपने व प्रवर्तक मदन मुनि महाराज आदि ठाणा, साध्वी रवि रश्मि आदि ठाणा का चातुर्मास सूखे समाधे अंबेश गुरु पावनधाम फतहनगर में करने की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को देवगढ़ में एक समारोह के दौरान की जहां इस घोषणा पर पूरा पांडाल हर्ष हर्ष से गुंजायमान हो उठा। सौभाग्यमुनि के पावनधाम चातुर्मास पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पावनधाम पदाधिकारियों एवं श्रीसंघ फतहनगर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। फतहनगर पावनधाम में मुनि के चातुर्मास को लेकर लम्बे समय से विनती की जा रही थी।
चातुर्मास की श्रेणी में साध्वी राजमती, विजय प्रभा आदि ठाणा का चातुर्मास सेमल व महावीर जयंती नाथद्वारा करने की घोषणा की। इसके अलावा कई अन्य चातुर्मास स्थल भी घोषित हुए। श्री रितेश मुनि जी महाराज साहब का थामला, श्री कमल मुनि कमलेश का जोधपुर,श्री जयमाला श्रीजी का आसींद, श्री वीर कांता जी का चित्तौड़, श्री प्राची जी का कपासन, श्री पारस कुंवर जी का डूंगला, श्री पुण्यशीला जी का ठाकुरद्वारा, श्री कमला जी व संयमप्रभा जी का फतहनगर, श्री चरित्र बाला जी का नाथद्वारा, श्री मणीप्रभा जी का वल्लभनगर एवं श्री मंगलज्योति जी का चातुर्मास मंगलवाड घोषित किया गया है।