फतहनगर। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि कुमुद आदि ठाणा का आज नाथद्वारा में वर्षावास के लिए प्रवेश हुआ। प्रवेश के दौरान जैन समाज के कई प्रमुख श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे जिन्होने संतों की अगवानी की। सौभाग्यमुनि का वर्षावास नाथद्वारा के श्रीमान गुरू जैन सेवा संस्थान में रहेगा। प्रवेश के समय आस पास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैन बंधुओं ने शिरकत की।