फतहनगर। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि कुमुद ने कोरोना की वजह से संतों को अपने विहार रोकने का अनुरोध करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से राष्ट्र इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। मेरा संत व साध्वियों ने साग्रह निवेदन है कि वे अपने विहार क्रम को रोक दें तथा एकान्त रहें। जन सम्पर्क बिल्कुल बंद कर दें एवं मुंह पर मास्क रखें। आहार आदि के लिए अधिक भ्रमण न करते हुए स्व विवेक काम में लें। कुछ अतिक्रय आदि के दोष भी लगे तो संकट टलने के बाद शुद्धिकरण कर लें। राजाज्ञा के अनुसार सरकारी आदेशों का उल्लघंन न करें।
देश प्रदेश