भटेवर।
राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर के तत्वावधान यहां पुराने स्कूल भटेवर में चल रहे द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को संघ सचिव वासुदेव आमेटा ने ध्वजारोहण किया। शिविर संचालक मंगल कुमार जैन हिमालय वुडबैज स्काउटर ने शिविर ध्वजारोहण के अवसर पर स्काउट बालचरों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण सह शैक्षणिक गतिविधि है, जो विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर उस के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दूसरे दिन के प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पूण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने स्काउट्स व गाइड्स को गांधी जी के जीवन से शिक्षा लेकर सत्य, अहिंसा व स्वावलंबन के गुण को जीवन में उतारकर श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी। महात्मा गांधी की प्रिय प्रार्थना रघुपति राघव राजा राम बोल कर सभी प्रशिक्षकों व शिविरार्थियों ने दो मिनट मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शिविरार्थी स्काउट्स व गाइड्स को ट्रेनिंग काउंसलर भरत जणवा, गोपाल नागदा, मंगल कुमार जैन, श्रीमती करूणा पानेरी, अशोक, श्रीमती मदुकांता , वासुदेव आमेटा, पवन कुमार लोहार ने आंदोलन की जानकारी, सीटी के संकेत, हाथ के इशारे, खोज के चिह्न, सड़क मार्ग के चिह्न, पत्थर व घास के चिह्न, प्रथम सोपान की गांँठे, ध्वज शिष्टाचार, स्काउट पोशाक व बी. पी. के व्यायाम विषय पर वार्ता एवं प्रशिक्षण देकर आंदोलन की महता से परिचय कराया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्काउटिंग विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर उस के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है – जैन,विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण सह शैक्षणिक गतिविधि
फतहनगर - सनवाड