फतहनगर। वल्लभनगर उपखंड के गांव बाठरडा खुर्द निवासी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली ;सांगवाद्ध के शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता मेनारिया को गत दिनों हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड राजस्थान राज्य के मुख्य राज्य आयुक्त एवं शासन सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन द्वारा उदयपुर जिला मुख्यालय आयुक्त ;जनसंपर्कद्ध नियुक्त किए जाने पर धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति की ओर से सोमवार को भटेवर में आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर उपरनाएपाग पहनाकर और शॉल ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
मेहता का रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उदयपुर के विद्यानिकेतन स्कूल सभागार में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में भी जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा ऊपरना धारण करवा कर अभिनंदन किया गया था। जिला मुख्यालय आयुक्त ;जनसंपर्कद्ध मेहता ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। स्काउट की गतिविधियां विद्यार्थियों में अनुशासनएस्वावलंबनएसंस्कार निर्माण के साथ ही निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र सेवा के भाव को जागृत करती है। मेहता ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड को केंद्र सरकार द्वारा 2001 में एवं राजस्थान सरकार द्वारा 2015 में मान्यता दी गई। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत विद्यालयो में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित किए जाने के आदेश के बाद हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड की सभी जिला इकाइयों द्वारा सक्रिय रूप से कार्य करते हुए संपूर्ण जिले के राज्य सरकार द्वारा आवंटित एवं अपंजीकृत तथा दो वर्षों से स्काउट गाइड गतिविधि विहीन यानी निष्क्रिय पड़े विद्यालयों के पंजीकरण का कार्य तेजी से कर रही है एवं पंजीकरण के बाद आगामी दिनों में योजनाबद्ध तरीके से विद्यालय में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करेगी।