मावली. उपखंड क्षेत्र के राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र के स्काउट एवं गाइड ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह के निर्देशन में स्काउट्स ने कोराना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन को ध्यान में रखकर विद्यालय परिसर में कटीली झाड़ियां हटाकर नींबू ,अनार ,पीपल, कनेर तथा कणजी के पौधों का वृक्षारोपण किया। स्काउट गाइड द्वारा इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंदे भी बांधे। स्काउट द्वारा विद्यालय परिसर में उगे गाजर घास तथा कटीली झाड़ियों को जड़ से उखाड़ कर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट शक्ति सिंह सुवावत, ईश्वर सिंह सुवावत, श्रवण सिंह सुवावत, तुषारसिंहसुवावात, चेतन सिंह सुवावत,शांति लाल गमेती आदि स्काउट उपस्थित रहे। वृक्षारोपण तथा श्रमदान के पश्चात स्काउट द्वारा प्रतिवर्ष नए पौधों का वृक्षारोपण तथा उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।