फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र की एंटी कोविड टीम के स्काउटर तथा गाइडर मावली पंचायत समिति के विभिन्न गांव तथा कस्बों में कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को समझाने तथा महामारी रेड अलर्ट पखवाड़े के दिशा निर्देशों की पालना करने के प्रचार प्रसार में लगे हैं। स्काउट गाइड के जन चेतना आंदोलन में समाज के अन्य व्यक्ति भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। संयुक्त प्रवर्तन दल के स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि महामारी संक्रमण को रोकने में सहयोग करने के लिए असोलिया की मादड़ी चैराहे पर स्थिति श्री नागदा ई. एच. क्लीनिक के डॉक्टर राजेंद्र नागदा तथा श्री नागदा मेडिकल स्टोर के प्रोप. राहुल नागदा ने जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण करने के लिए एंटी कोविड टीम को 100 मास्क भेंट किए। स्थानीय संघ मावली सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल ने श्री नागदा क्लिनिक की सहयोग भावना के लिए आभार प्रकट किया।