मावली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र के स्काउट तथा गाइड कोरोना महामारी के बचाव की जागरूकता पैदा करने में जुटे हैं। स्थानीय संघ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा के स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में क्षेत्र के स्काउट तथा गाइड कोविड-19 तथा ब्लैक फंगस महामारी से बचाव के तरीकों को समझाने में लगे हुए हैं। क्षेत्र के सभी स्काउट मास्टर तथा गाइड कैप्टन अपने अपने क्षेत्र में लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, व्यक्तिगत मैसेज कर, ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा कर तथा अन्य तरीकों से जन समुदाय में स्वस्थ रहने के तरीके अपनाने की अपील कर रहे हैं। स्काउट गाइड जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुसार मास्क वितरण का कार्य कर मास्क पहनने सोशल डिस्टेंस अपनाने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने व्यायाम एवं प्रणाम करने सहित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े तथा लॉकडाउन के दिशानिर्देशों की सख्ती से पालना करने की अपील कर रहे हैं।