फतहनगर।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा के स्काउट एवं गाइड ग्रुप ने विद्यालय परिसर में कोविड-19 गाइडलाइन के निर्धारित मापदंड मास्क, सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर को ध्यान में रखते हुए सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र तथा पानी के परिंदे बांधकर नव संवत्सर 2078 का स्वागत किया। स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना में हमारी का प्रकोप तथा ग्लोबल वार्मिंग के चलते बढ़ रहे तापमान के कारण पक्षियों के दाना पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के स्काउट तथा गाइड्स ने नव संवत्सर के अवसर पर विद्यालय परिसर में घरेलू चिड़िया गौरैया के घोसले, चुग्गा पात्र तथा पक्षियों के पानी पीने के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाएं। इस अवसर पर स्काउट्स तथा गाइड्स ने प्रतिदिन परिंदों में पानी तथा चुग्गा पात्र में दाने डालने का संकल्प लिया। इस दौरान स्काउटर राजवीर सिंह, गाइडर श्रीमती कविता कुमारी, स्काउट भूपेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, युवराज सिंह, ईश्वर सिंह, श्रवण सिंह सुवावत तथा गाइड अनुराधा कुंवर, हेमलता कुंवर, प्रिया कुंवर, नारायण कुंवर, सपना कुंवर,नीतू कुंवर, दीपिका कुंवर आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्काउट तथा गाइड द्वारा वर्तमान में खेल रही वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए गांव में डोर टू डोर संपर्क कर जनचेतना पैदा करने का संकल्प लिया गया।
मावली