फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता रैली निकालकर जन समुदाय को जल, जीव और जमीन के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा की। पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट एवं गाइड को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गार्डन प्लांट का वृक्षारोपण कर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधकर रोजाना उनमें जल भरने का संकल्प स्काउट एवं गाइड द्वारा लिया गया। पृथ्वी दिवस समारोह के दौरान साकरिया खेड़ी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हिम्मतसिंह चुंडावत तथा क्षेत्र के अन्य स्काउटर गाईडर योगेश कुमार पालीवाल, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, रामूराम जाखड़, पंखीलाल मीणा, मेघराज डांगी, गोवर्धन लाल डांगी, केवल राम गाडरी,सुरेंद्र सिंह चुंडावत, पन्नालाल रेगर, किशन लाल मेघवाल, महेंद्र कुमार रजत, प्रकाश सिंह,रतन सिंह राठोड़ सहित अन्य स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड