फतहनगर। भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा के स्काउट एवं गाइड ग्रुप ने स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह के निर्देशन में विद्यालय परिसर में कोविड-19 गाइडलाइन के निर्धारित मापदंड मास के दौसा डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए आज विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर तथा पक्षियों के पानी के लिए परिंडे, चुग्गा पात्र तथा गौरैया घरेलू चिड़िया के घोसले बनाने के लिए बरामदे में स्टैंड बनाकर कागज के बॉक्स स्थापित किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, अध्यापक महेंद्र कुमार स्काउट भूपेंद्र सिंह राठौर, श्रवण सिंह सुवावत,दिलीप सिंह राठौड़ सहित अन्य स्काउट और गाइड उपस्थित रहे। स्काउट्स तथा गाइड्स ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।