फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन सभागार में स्थानीय संघ संरक्षक जगदीश चंद्र पालीवाल के सानिध्य में किया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान स्थानीय संघ क्षेत्र में स्काउटिंग को प्रभावित तरीके से संचालन हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा नव प्रशिक्षित स्काउटर एवं गाइडर का अभिनंदन किया गया। स्थानीय संघ क्षेत्र से वर्तमान सत्र में हिमालय वुड वेज कोर्स करने वाली गाइड कैप्टन श्रीमती किरण पहाड़िया तथा एडवांस्ड कोर्स करने वाली गाइड कैप्टन श्रीमती रतन टाक तथा फ्लॉक लीडर श्रीमती बसंत कटारिया का स्वागत किया गया। स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने सभी उपस्थित संभागी के सामने कार्यकारिणी बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया तथा स्थानीय संघ की गुणात्मक अभिवृद्धि तथा ग्रुप पंजीकरण के बारे में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान आगामी सप्ताह में 16 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन कब मास्टर, फ्लॉक लीडर बिगनर्स कोर्स की रूपरेखा तय की गई तथा वार्षिक अधिवेशन के लिए तिथि निर्धारण, द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर, नए गुरु पंजीकरण आदि विषयों पर पर चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा ने स्थानीय संघ की वित्तीय स्थिति तथा कोटा मनी संग्रहण से संबंधित जानकारी प्रदान की। बैठक के दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों का निर्वाचन तथा अनुमोदन किया गया। कार्यकारिणी बैठक में स्थानीय संघ सह सचिव अर्जुन सिंह चुंडावत,ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट मुकेश कुमार सैनी,महेंद्र सिंह राव, प्रेम शंकर सालवी, जगदीश सिंह राव, योगेश कुमार पालीवाल, हिम्मत सिंह राव, राम रतन कोठारी, प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि योगेश कुमार जैन, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड श्रीमती किरण पहाड़िया, श्रीमती रतन टाक, ब्लॉक लीडर श्रीमती वसंत कटारिया सहित अन्य स्काउट गाइड सदस्य तथा अन्य मेहमान सदस्य उपस्थित रहे।