मावली ।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र के स्काउट ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में स्काउट ग्रुप ने राष्ट्र ध्वज तथा स्काउट ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया। प्रधानाध्यपक गोविंद कुमार ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी एसओ पी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए ध्वज वंदन किया गया। ध्वज वंदन के पश्चात स्वंत्रता संग्राम तथा संविधान निर्माण से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई तथा स्काउट्स ने स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह के निर्देशन में विद्यालय परिसर में पेड़ पौधों की कटाई छटाई कर श्रमदान किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक पन्ना लाल रैगर, अध्यापिका संतोष बुनकर, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष नारायण सिंह सुवावत, वार्ड पंच रतन सिंह राठौड़ सहित स्काउट शक्ति सिंह, महेंद्र गाडरी, रमेश, ईश्वर सिंह, ओंकार सालवी, शांतिलाल भील, राहुल सालवी, शैतान रेबारी, छगन रेबारी, किशन रेबारी तथा श्रवण सिंह उपस्थित रहे।