फतहनगर . पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता का विषय कोरोना वैश्विक महामारी था. कोरोना लोक डाउन,कोरोना संक्रमण एवं उससे बचाव को लेकर मावली तहसील क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने नन्ही कूची से रंग भरते हुए पोस्टर तैयार किए. विविध प्रकार के पोस्टर शिक्षकों के मार्फत अधिकारियों को प्राप्त हुए.इन सभी पोस्टर में बच्चों ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त किया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर व्हाट्सएप एवं ईमेल के जरिए पोस्टर प्राप्त कर जिला अधिकारियों को भेजे गए.उक्त पोस्टर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ पोस्टर चयनित कर प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
मावली