फतहनगर। इन दिनों कोरोना के कारण स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं नहीं लग रही है फिर भी बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों ने आॅन लाइन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में कसर नहीं रखी। जहां रविवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 12 से 1 बजे के बीच राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के सानिध्य में आयोजित एक घंटा बेटियों के नाम वेबिनार में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ के छात्र पूरण शर्मा कक्षा सातवी ने अपने विचार प्रस्तुत किये जिसे राजस्थान के समस्त शिक्षाविदों एवं विद्यार्थीगणों ने सुना, समझा और सराहा। इसके अलावा मावली विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों के बच्चों ने बालिका दिवस को लेकर रंगों के माघ्यम से अपनी भावनाएं कागज पर उकेरी तथा शेयर किया। निबन्ध रचना में भी कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सिन्दू पंचायत में बालिका दिवस पर सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी एवं महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे बढ़ने को प्रेरित किया। सरपंच श्रीमती पुष्पा गुर्जर ने हरसंभव बालिकाओं की मदद का भरोसा भी दिलाया।