फतहनगर। सनवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा महाभियान में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम पर बच्चों को स्वच्छता शपथ करवाई गई। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने घर कचरे को पृथक करने ,अपने आस पास गंदगी न फेलाने,कचरा कचरापात्र मे ही डालने, प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए,ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाने का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नगरपालिका फतेहनगर-सनवाड़ से सुश्री नेहा माहेश्वरी,सुश्री आस्था जिंदल लेखा सहायक आईआरजी वाय आदि उपस्थित थे।