Home>>उदयपुर>>स्कूली विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण
उदयपुर

स्कूली विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

उदयपुर 12 अप्रैल। वैद्य भवानी शंकर राजकीय आयुर्वेद औषधालय सुन्दरवास द्वारा बुधवार को वर्धमान पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल सुन्दरवास व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुन्दरवास के विद्यार्थियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इसमें 202 विद्यार्थियों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ परीक्षण डॉ सरोज मेनारिया व डॉ. युगल किशोर मेघवाल ने किया। दवा वितरण वरिष्ठ कम्पाउण्डर भूपेन्द्र कुमार सरपोटा व प्रदीप कुमार, हेमन्त कुमार सिंह ने किया। डॉ.सरोज मेनारिया ने स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!