फतहनगर । कोरोना का संक्रमण शहर से होते हुए अब गांव तक जा पहुंचा है । इन दिनों गांव के स्कूलों में भी कोरोना केस सामने आने लगे हैं । आज पलाना कला पंचायत अधीनस्थ 2 स्कूलों में शिक्षक पॉजिटिव आए । स्टाफ के अन्य शिक्षकों को भी कोरोना के हल्के फुल्के लक्षण होने की जानकारी मिली है । फतहनगर के समीप के एक गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक के पॉजिटिव आने के बाद अन्य निकटतम संपर्क वाले शिक्षकों की जांच जरूरी हो गई है । कोरोना के तेजी से फैलाव के बाद शिक्षक चाहते हैं कि सरकार दस दिन के लिए ही सही गांवों के स्कूल बंद कर दे ताकि कोरोना का तेजी से हो रहा संक्रमण थम जाए ।
फतहनगर - सनवाड