https://www.fatehnagarnews.com
जेम्स शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न
फतहनगर। तहसील मुख्यालय मावली के पंचायत समिति सभागार मावली में चल रहे 3 दिवसीय जेंडर इक्विलिटी मूवमेंट इन स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण का समापन गुरूवार को हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुण्डावत ने कहा कि शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना है तभी जाकर छात्रों का संपूर्ण विकास हो पायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ जेंडर विषय पर भी ज्ञान का बढाना बहुत आवश्यक हो गया है। ऐसे ज्ञान से हम समाज में बढने वाली हिंसा को रोक पाएंगे और एक मानवता आधारित समाज का निर्माण कर पाएंगे एवं रुदिवादी विचार धाराओ को बदलने में अहम् योगदान दे पाएंगे। इस मोके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आये रिसोर्स पर्सन शिवशंकर आमेटा ने शिक्षकों और संस्था को धन्यवाद देते हुए बताया कि समाज में फैली संकीर्ड़ता और भ्रान्ति को दूर करने के लिए शिक्षक एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुददे पर काम करने के लिए सोच में बदलाव करना बहुत जरूरी है। हमको लड़की और लड़का में भेद करना खत्म करना होगा तब जाकर हम समानता ला पाएंगे। इस कार्यक्रम में भाग ले रहे 20 शिक्षको ने समानता, मानवाधिकार, सत्ता, जेंडर, मर्दानगी, हिंसा, रिश्ते, हमारा शरीर और स्वास्थ्य, सम्प्रेषण द्वारा सामाजिक रूढिवादिताओ में बदलाव लाने के नए गुर सीखे। प्रशिक्षण में विकल्प संस्थान के योगेश वैष्णव,मास्टर ट्रेनर उर्मिला आचार्य और विकल्प संस्था के कार्यकर्ताओ ने विभिन्न उदाहरणों, खेल गतिविधियो और समूह चर्चाओ द्वारा समझ बनाई गई। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों ने काफी उत्साह दिखाया और अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही अपने जीवन से भी इसे जोड़ा। विकल्प संस्थान के डायरेक्टर योगेश ने बताया कि इस कार्यक्रम को हम 6,7,8 के लड़कों के साथ काम करके बड़े रूप में बदलाव लाने का भरपूर प्रयास करेंगे। शिक्षकों ने माना कि इस प्रशिक्षण से हमारे अंदर भी हलचल शुरू हुई है।
शिक्षको ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चो को ये शिक्षा देना भी जरूरी है जिससे उनमे अच्छी मानसिकता बने। मास्टर ट्रेनर ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और बताया कि जिंदगी संघर्षशील है परंतु सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना और सामाजिक सोच के प्रति आवाज उठाने की बात की।
अपनी जिंदगी अपने हाथ मे है। उसे कैसे जीना है, यह आप के आप पर निर्भर करता है।
हम बदल सकते है, इसमे विश्वास करना है। और अगर थोड़ा भी बदलाव होता है तो वह एक चिंगारी का काम करेगी।
विकल्प संस्थान और जेम्स कार्यक्रम से जुड़े योगेश,सचिन मुदगल, मधु,चंदा,उमेश आमेटा भानू प्रताप ने प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन किया और विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया गया।