फतहनगर। नगर के स्ट्राट वैंडर्स ने पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण के नाम पर उनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया न अपनाने की अपील की है। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में बताया कि पालिका द्वारा फतहनगर सनवाड़ के मध्य सड़क के दोनों और मजदूर वर्ग के लोगों द्वारा कुछ केबिन,हाथ ठेला एवं सब्जी के स्टाल लगा रखे हैं। पता चला है कि इनको अतिक्रमण का नाम देकर उन्हें वहां से हटाया जाना है। इन लोगों ने कहा कि पूर्व के पालिका बोर्ड की मीटिंग में स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार चलाने हेतु लाइसेंस जारी किया जा कर बैठने की व्यवस्था प्रदान की गई है। लगभग 300 वेंडर्स को अनुमति कार्ड प्रदान किया गया था। हम लोगों द्वारा छोटी सी मजदूरी के द्वारा हमारे परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है और हमारे द्वारा सड़क पर आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा ना हो उसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना काल की इस विकट घड़ी में प्रशासन द्वारा हमारे छोटे से कारोबार- रोजगार को वहां से हटा दिया जाता है तो हमारे परिवारों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। अब तक जितनी भी बार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई है उसमें मजदूर वर्ग ही निशाना बना है।
फतहनगर - सनवाड