Home>>उदयपुर>>स्थापना दिवस पर एडीजे शर्मा ने किया संस्थान में ध्वजारोहण एवम श्रम राज्यमंत्री श्रीमाली ने किए बैनर तले हस्ताक्षर
उदयपुर

स्थापना दिवस पर एडीजे शर्मा ने किया संस्थान में ध्वजारोहण एवम श्रम राज्यमंत्री श्रीमाली ने किए बैनर तले हस्ताक्षर

उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान,ओंगना के बीसवें स्थापना दिवस पर कुलदीप शर्मा,एडीजे एवम सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के द्वारा संस्थान ध्वजारोहण कर श्री नीमच माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा एडीजे शर्मा, संतोष मेनारिया,सी एस सी ओंगना के चिकित्साधिकारी नितेश कुमार मीणा का उपरणा, पगड़ी व तीरकमान भेंट कर स्वागत किया गया। एडीजे शर्मा द्वारा स्थापना दिवस पर होम के बालको के बीच केक काटकर खिलाया गया। उसके पश्चात एडीजे शर्मा ने संस्थान में निर्मित किचन टीनशेड भोजनशाला का भी अनावरण किया। एडीजे शर्मा एवम श्रम राज्यमंत्री श्रीमाली द्वारा संस्थान के पूर्व विद्यार्थी एवम सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किये गए। होम के बालको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। होम के कुछ बड़े बालको द्वारा बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना शर्मा के रवैये के विरुद्ध तख्तियां लेकर राजस्थान सरकार के श्रम राज्य मन्त्री जगदीशराज श्रीमाली के समक्ष विरोध भी प्रकट किया गया।राज्यमंत्री श्रीमाली बीटी कॉटन के निराश्रितों के मुख से हनुमान चालीसा सुन बेहद खुश हुए।उन्होंने कहा कि वे इन बच्चों की हरसम्भव मदद करेंगे।एडीजे शर्मा एवम श्रमराज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने संस्थान के सेवाकार्य की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में ईश्वर का निवास इस संस्थान में है। एडीजे शर्मा एवम श्रम राज्यमंत्री श्रीमाली ने संस्थान के बैनरतले हस्ताक्षर भी किये।संचालन गजेन्द्र भामावत ने किया।पूर्व बीसीएमएचओ डॉ रमेश चंद शर्मा ने चिकित्सा के बारे में बताया।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने होम की व्यवस्था के बारे में बताया। अंत मे शान्तिलाल परमार द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!