मावली। उपखंड एसबीआई शाखा मावली में गुरूवार को लक्ष्मीलाल मीणा ने अपने पुत्र के रोकड़ शाखा पद पर स्थाई होने पर बैंक मैनेजर अरुण कुमार यादव समेत स्टाफ का स्वागत किया।
इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश मुख्य महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु का भी साफा पहनाकर स्वागत किया। इसी क्रम में देशबंधु ने कुमकुम से तिलक मेवाड़ी पगड़ी, माला पहनाकर करौली से आए शिक्षक प्रतिनिधि लक्ष्मीलाल मीणा का शिक्षक संघ की तरफ से स्वागत किया। इस माक्के पर मयंक,ओनारसिंह, कनिष्का,राजीव मीणा,अमरसिंह,सुनील कुमार,माधवलाल, मीरादेवी आदि उपस्थित थे।