फतहनगर। आगामी 8 सितम्बर को शिक्षकों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मावली में शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमें ब्लॉक महामंत्री गौरीशंकर खटीक ने बताया कि संयुक्त शिक्षक स्नेह मिलन एवं चिंतन सम्मेलन राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के तत्वाधान में 8सितंबर को आयोजित करने स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया जाएगा स जिला प्रतिनिधि से निर्णय लिया गया। माधव लाल गमेती ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा तृतीय श्रेणी स्थानांतरण, डी पी सी तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी और व्याख्याता,ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना,अधिशेष कार्मिकों का समायोजन ,स्टाफिंग पैटर्न,टीएसपी से नॉन टीएसपी समायोजन से वंचित शिक्षकों का समायोजन टीएसपी में करना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्थाईकरण एवं वेतन निर्धारण किया जाए। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के लिए जो परीक्षा हुई उसमें मूल जिले में कार्यरत शिक्षको को 10 अंक अलग से दिए जा रहे हैं जो कि न्यायोचित नहीं है। साथ ही शिक्षा विभाग का पंचांग शिविर में संशोधन नहीं कर सभी अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार यथावत रखे जाएं। बैठक में केशव कुमार वर्मा, महेंद्रसिंह मीणा, प्रधानलाल गुर्जर, राजेंद्रकुमार जाटव,सुनील कुमार महावर,सत्यनारायण गुर्जर, गुलाब वर्मा,हेमन्त मिश्रा,बद्रीलाल सालवी,रमेशचंद्र बामणिया, भूपेंद्र कुमार जाटव, लालाराम वर्मा, लवकुमार,शोभित, हीरा लाल डांगी, धर्मेद्र बुगालिया, रामा अवतार रेगर, राजेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड