फतहनगर। राज्य स्तर पर वर्तमान में संचालित ऑनलाइन अध्ययन कार्यक्रम स्माइल 2.0 की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं प्रबंधन हेतु उदयपुर जिले में निदेशालय स्तर अधिकारी सहायक निदेशक धर्मेंद्र दनेवा द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉकों के उच्च माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का अवलोकन किया गया। बड़गांव ब्लाक के उच्च माध्यमिक विद्यालय चीरवा, रामा, उ.प्रा.वि.मूणवास गोगुंदा ब्लॉक के उमावि बगडून्दा,उ.प्रा.वि.सेमटाल,उ.प्रा.वि.जोगियों का वाड़ा, सायरा ब्लॉक के उमावि बरवाड़ा व पानेर आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दनेवा द्वारा प्रदान किए गए। दनेवा द्वारा स्माइल 2.0 के तहत कॉलिंग रिपोर्ट, पोर्टफोलियो संधारण, गृहकार्य वितरण व संकलन कार्यपुस्तिका, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण का निरीक्षण किया गया। रा.उ.मा.वि.चीरवा व उ.मा.वि.बरवाड़ा का व्यवस्थित कार्यक्रम होने पर दनेवा द्वारा प्रशंसा की गई तथा मूणवास,जोगियों का वाड़ा को कार्यक्रम को व्यवस्थित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। दनेवा द्वारा राज्य सरकार व विभाग की इस वैश्विक महामारी के समय बच्चों के अध्ययन की निरंतरता बनाए रखने की महती योजना का समस्त विद्यालयों के शिक्षकों के साथ साझा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। अवलोकन दल में दनेवा के साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार टाक तथा प्रधानाचार्य यशवंत कुमार शर्मा ने स्माइल 2 कार्यक्रम के उदयपुर जिले में प्रभावी संचालन हेतु समस्त संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। टाक ने जिला रैकिंग में सुधार हेतु नियमित शाला दर्पण अपडेट हेतु प्रयास करने हेतु संस्था प्रधानों को तत्काल कमी को दूर करने के निर्देश प्रदान किए।