
फतहनगर। नगर के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिये स्मार्ट निवेशक जागरूकता पर एस.वी.वैल्थ पार्टनर्स के तत्वावधान में वेबीनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता द्विवेजन दत्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. ललित कुमावत ने की। इस वेबीनार में विद्यार्थियों ने निवेशको को बाजार में निवेश करने से पहले रखी जाने वाली सावधानियाँ, सेबी के दिशा-निर्देश, अंशधारियों के अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में डाॅ. शारदा जोशी, राहुल मेनारिया, बद्रीलाल जाट, कैलाश चन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मोनिका जैन ने किया।