फतहनगर। स्व.विजयसिंह एवं स्व. माँगीबाई पोखरना की स्मृति में रविवार को यहां श्रीकृष्ण महावीर गो शाला में लापसी-गुड़ गायों को खिलाकर श्रदांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया व गौ शाला अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल का पोखरना परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पोखरना परिवार के सवाईलाल पोखरना,कल्याणसिंह पोखरना,पावनधाम कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया,मनोहरलाल कावड़िया,बिहारीलाल अग्रवाल,पारसमल बापना,पूरणमल सिंयाल, प्रहलादराय खण्डेलवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
फतहनगर - सनवाड