Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्मिकों ने किया एक घंटा श्रमदान,सफाई मित्रों एवं विद्यार्थियों का किया सम्मान
फतहनगर - सनवाड

स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्मिकों ने किया एक घंटा श्रमदान,सफाई मित्रों एवं विद्यार्थियों का किया सम्मान

फतहनगर। स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने पर नगरपालिका फतहनगर- सनवाड़ के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के दौरान सनवाड़ रोड़ स्थित सिंधिया पार्क में एक घंटे श्रमदान किया। श्रमदान एस एच जी महिलाओ, सफाई कर्मचारियों, नरेगा महिलाओ के साथ नगरपालिका के सभी कार्मिकों द्वारा किया गया। नगरपालिका परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रथम आने वाले विद्यार्थियों, स्वच्छता नियमित रखने में सबसे बड़ा योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों,सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में आयोजित स्वच्छता दौड़,स्वच्छ रंगोली, स्वच्छ निबंध, स्वच्छ चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्वच्छ भारत दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने स्वच्छ भारत दिवस और महात्मा गांधी जयंती पर सभी को महात्मा गांधी के बारे में उनका स्वच्छता के प्रति संकल्प को जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन से पूरा किया, स्वच्छ भारत मिशन के मुख्य बिन्दु, स्वच्छता पखवाड़ा और सफाई कर्मचारियों की परेशानियों और उनके निस्तारण के बारे मे भी बताया। एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने, अपना कचरा अपनी जिम्मेदारी, शहर को साफ रखने आदि का संदेश दिया। इस दौरान नगरपालिका फतेहनगर-सनवाड़ से करणसिंह रावत,कैलाश प्रजापत,भगवत सिंह चूण्डावत, बाबूदिन,इन्द्रमल वैष्णव, सुश्रीआस्था जिंदल(लेखा सहायक),सुश्री खुशी सोनी,मुकेश हरीजन (हल्का जमादार फतेहनगर), सुरेश हरिजन (हल्का जमादार सनवाड़) और रमेश प्रजापत आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!