फतहनगर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय षिविर के दौरान श्री महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा शनिवार को रेली एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाकर सेवा कार्य को किया गया। इस सत्र का प्रथम एक दिवसीय शिविर के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने रेली का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त एवं कचरा मुक्त परिसर बनाने के लिये स्वयंसेवकों को शपथ दिलायी। द्वितीय चरण में सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय परिसर से स्वच्छता का नारा लगाते हुए श्री कृष्ण महावीर गौ शाला पहुंचे जहां एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ.शारदा जोशी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने गौ शाला एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई कर सभी प्लास्टिक थैलियाँ एवं प्लास्टिक अवशेष इकट्ठा किया जिसमें स्वयं सेवकों ने दो किलो से भी अधिक प्लास्टिक थैलियों के अवशेष इकट्ठा किये। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वयं सेवकों को गांँव गाँव में स्वच्छता का संदेश देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य रेखा मेहता, राहुल मेनारिया, महेश जाट, कैलाशचन्द्र सेन, युगल किशोर शर्मा, राकेश व्यास, अमनाराम जयपाल, मानसी मण्डोवरा,रमेश वैरागी, भैरू भील ने भी गौशाला में सेवा कार्य किया। शिविर सत्र के अन्त में गौशाला कर्मचारियों ने महाविद्यालय के स्वयं सेवकों एवं समस्त स्टाफ सदस्यों का सेवाकार्य के लिए धन्यवाद दिया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वच्छता ही सेवा अभियानः राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय षिविर में शिविरार्थियों ने किया गौ शाला के आस पास सफाई का कार्य
फतहनगर - सनवाड