गणतंत्र दिवस पर जार उदयपुर का संक्षिप्त समारोह
उदयपुर। आज का दौर पत्रकारों को स्वयं को सशक्त और सत्यनिष्ठ बनाना जरूरी है। डिजिटल मीडिया के दौर में यह और जरूरी हो जाता है क्योंकि आज का युवा पत्रकार डिजिटल मीडिया में भी अपना भविष्य खोजने लगा है।
यह बात उदयपुर के वरिष्ठ पत्रकार व हबीब की रिपोर्ट के सम्पादक सैयद हबीब ने गणतंत्र दिवस पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की ओर से आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में कही। अमरखजी महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में जार उदयपुर के युवा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय के लिए उठाई गई आवाज को किसी बड़े बैनर की जरूरत नहीं पड़ती। देश ही नहीं विदेशों में भी ऐसे कई उदाहरण हैं जहां तुलनात्मक रूप से छोटा माने जा सकने वाले मीडियाकर्मी की कलम ने बड़े खुलासे किए और पीड़ित को न्याय मिला। ऐसे में पत्रकार को अपनी पत्रकारिता को संदेहरहित करते हुए स्वयं की पहचान को जनहित के संदर्भ में स्थापित करने पर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम में जार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के मूल सिद्धांत हर माध्यम में वही रहेंगे चाहे प्रिंट मीडिया हो या डिजिटल मीडिया। इस क्षेत्र में आ रहे नवागंतुकों को किसी भी संदेह को दूर करने के लिए वरिष्ठों से चर्चा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्टिंग करने तो प्रदेश सचिव कौशल मूंदड़ा ने रुचि के अनुरूप दो विषय चुनते हुए उनके भूत और वर्तमान की हर जानकारी पर पकड़ बनाने पर जोर दिया।
जार उदयपुर के जिलाध्यक्ष नानालाल आचार्य ने जार की खेरवाड़ा तहसील इकाई के अध्यक्ष दिनेश जैन के गणतंत्र दिवस पर उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्मानित होने की जानकारी देते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता धीरे-धीरे मजबूत हो रही है और देश के चहुंमुखी विकास के लिए जरूरी है कि ग्रामीण पत्रकारिता को मजबूत किया जाए। आचार्य ने ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन योजना का लाभ देने की बात फिर दोहराई और कहा कि जार इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद शहर प्रभारी डॉ. श्रीमती कैलाश शर्मा ने कोरोना बचाव के लिए वैक्सीनेशन और कोरोना बचाव अनुरूप व्यवहार को जरूरी बताया और सभी मीडियाकर्मियों से उदयपुर जिले के कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 6367304312 आमजन तक पहुंचाने का आग्रह किया। किसी कोविड संक्रमित रोगी को मेडिसिन की आवश्यकता हो तो वे भी इस नंबर पर फोन कर सकते हैं। इस नंबर पर चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं और वे कॉल करने वालों को हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराते हैं। किसी को दवा नहीं पहुंची तो वह व्यवस्था भी हो जाएगी।
सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में अतिथि शिक्षक डॉ. भारतभूषण ने एपीआरओ परीक्षा के आवेदन व तैयारी के संदर्भ में सभी को सुझाव दिए। कृष्णकांत शर्मा ने आध्यात्मिक रूप से पत्रकारिता को जोड़ते हुए कहा कि पत्रकार को भी भगवान शिव की तरह होना चाहिए जिन्होंने संसार को बचाने के लिए गरलपान किया था। पत्रकारों के सामने भी इस तरह चुनौतियां आती ही रहती हैं।
जार उदयपुर के महासचिव भरत मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, महिला सचिव प्रिेया दुबे, मीडिया प्रभारी हरीश नवलखा, नरेन्द्र कहार, दिनेश हाड़ा, हेमंत सिंह चदाणा, यतीन्द्र दाधीच, बाबूलाल ओड़, हरीश लोहार, सुनील पंडित, जितेन्द्र माथुर, सुनील दीक्षित, योगेश सुखवाल, अनिल चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, मंसूर अली ओड़ावाला, सुधाकर पीयूष ने भी विचार रखे। इस दौरान कई ने देशभक्ति और आध्यात्म से ओतप्रोत गीत, काव्य, प्रसंग आदि प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम के दौरान ‘अक्षय किरण’ मैग्जीन के नए अंक का विमोचन भी किया गया। सदस्यों ने अमरखजी महादेव परिसर के एक कोने में पड़े कूड़े-करकट को हटाने के लिए श्रमदान भी किया। अमरखजी महादेव का पंचामृत अभिषेक व महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ भी किया गया ।