फतहनगर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव समाज भवन में सम्पन्न हुए। समाज के पंजीकृत 136 में से 119 ने मतदान किया। अध्यक्ष के लिए रामलाल कुलथिया का मुकाबला रामेश्वरलाल कुलथिया से था जिसमें रामलाल ने 74 मत प्राप्त किए जबकि रामेशवरलाल ने 55 मत। इस प्रकार रामलाल 19 मतों से विजयी रहे। महामंत्री के लिए भंवरलाल कुलथिया का सीधा मुकाबला भंवरलाल वैनाथिया से था जिसमें भंवरलाल कुलथिया ने 101 मत एवं भंवरलाल वैनाथिया ने 28 मत प्राप्त किए। इस प्रकार भंवरलाल कुलथिया 73 मतों से विजयी रहे। कोषाध्यक्ष के लिए रमेश सुरजनवाल निर्विरोध चुने गए। परिणामों की घोषणा के साथ ही विजयी पदाधिकारियों का समाजजनों से मालाएं पहनाकर स्वागत किया। निर्वाचन कार्य के लिए उदयपुर से मधुसूदन बेनाथिया,सुरेशचन्द्र ददोलिया,पवन रूणवाल एवं किशन सोलीवाल ने उपस्थिति दी।
फतहनगर - सनवाड