फतहनगर। स्वर्णकार समाज फतहनगर-सनवाड़ द्वारा रविवार को अजमीढ़जी महाराज की जयन्ती विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाई गई।
स्वर्णकार समाज द्वारा प्रातः भव्य वाहन रैली निकाली गई। इसके बाद महाराज अजमीढजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर शिरकत की। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः समाज भवन पहंुच कर समारोह में तब्दील हो गयी। यहां अजमीढ़जी की पूजा अर्चना कर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मेढ क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष चंचल कुमार सोनी ने की जबकि मुख्य अतिथि परसराम जाँगलवा, भाजपा देहात ज़िला उपाध्यक्ष गणपत लाल कुलथियाँ, मोहनलाल कुलथियाँ आदि थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मदनलाल कुलथियाँ,मनोहरलाल कुलथियाँ,बद्रीलाल कुलथियाँ, रामलाल कुलथियाँ, भंवरलाल वेनाथिया, रमेश सुरजनवाल,श्यामलाल कुलथियाँ,भंवरलाल कुलथियाँ, कैलाश ददोलिया,रणजीत वेनाथिया,फ़तेहलाल वेनाथिया,जगदीश वेनाथिया उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथि स्वर्णकार समाज ज़िला चूनाव प्रभारी रामपाल सोनी कुंथवास वाले, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष विकास कुलथियाँ, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा कुलथियाँ एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन करने पर समाज जनो द्वारा आभार प्रकट कर सम्मान किया। धन्यवाद मोहनलाल स्वर्णकार एवं सुनील कुलथियाँ द्वारा ज्ञापित किया गया।
फतहनगर - सनवाड