फतहनगर. स्वर्णकलश आरोहण के तहत चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान आज परमपूज्य महामंडलेश्वर 1008 श्री श्री राधे राधे बाबाजी के सानिध्य में श्रीराम महायज्ञ के दूसरे दिन प्रातः विद्वानों द्वारा रुद्राभिषेक करवाया गया।
प्रातः 8 बजे पूजन अर्चन के बाद हवन प्रारंभ हुआ जो विश्राम के साथ चलते हुए यज्ञाचार्य पं. नरेंद्र जी शास्त्री के आचार्यत्व में भव्य आरती के साथ शाम 7 बजे तक चला।विराम के बाद सभी द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शाम को 108 कमल पुष्प से हनुमानजी का अर्चन किया गया एवं श्रीयंत्र के साथ सहस्त्रार्चन किया गया। शाम 8 बजे कथा वाचक पं. मुकेशजी पालीवाल द्वारा दो दिवसीय संगीत मय श्री हनुमान कथा का वाचन किया गया।