फतहनगर.यहां के सिद्ध हनुमान मंदिर पर स्वर्ण कलश आरोहण कार्यक्रम के तहत चल रहे विविध धार्मिक अनुष्ठानों में अपना सानिध्य प्रदान करने संतो और महंतों का आगमन हो रहा है. इसी क्रम में रविवार को परम पूज्य जगतगुरु सत पंथा आचार्य प्रेरणा पीठाधीश्वर श्री ज्ञानेश्वर दास जी महाराज प्रेरणा पीठ अहमदाबाद गुजरात के फतहनगर पधारने पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा अगवानी एवं स्वागत किया गया.