राजसमंद।
राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार दीप्ति माहेश्वरी आज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं तथा स्वाभिमान यात्रा के जरिए गांव-गांव संपर्क कर रही हैं। इस यात्रा के दौरान उसे अपार जन समर्थन भी मिल रहा है। दीप्ति ने कहा कि भाजपा राजसमंद स्वाभिमान यात्रा में ग्राम वासियों की किरण जी माहेश्वरी के प्रति अगाध श्रद्धा सम्मान देखकर मैं भाव विह्हल हो गई।
मां अनंत यात्रा पर जाने से पहले मेरे लिए एक बहुत बड़ा परिवार छोड़ कर गई है। राजसमंद क्षेत्र के सभी निवासियों का यह परिवार मेरा गौरव है।
मैं राजसमंद के मेरे इस परिवार के गौरव और स्वाभिमान के लिए सदैव समर्पित रहुंगी। मां किरण जी माहेश्वरी की स्मृतियां सदैव अमिट रहेगी।