फतहनगर. स्वामी डॉक्टर देवव्रत सरस्वती आज शाम 5:00 बजे हाईवे सर्कल पर पहुंचेंगे. यहां उनका स्वागत होगा. इनके साथ आचार्य भवदेव शास्त्री,राजूराम गोदारा,सुनील जोशी,
भागचंद आर्य भी होंगे. सभी समाजसेवी संपतलाल डगवाल के आवास पर पहुंचेंगे तथा वहां से बाजार में होते हुए निलोद एवं चोरवड़ी पहुंचेंगे जहां पर उद्बोधन एवं शांति पाठ के साथ समापन होगा. यह जानकारी जीवन लाल आर्यवीर ने दी.