
फतहनगर। समीपवर्ती बड़गांव पंचायत के चुंडावत खेड़ी गांव में गुरूवार को स्वीप टीम मावली द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इनमें पोस्टर प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया। बच्चों के हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लिखी तख्तियां एवं बैनर थे। गली मोहल्लों में बच्चों ने नारे लगाकर गांव में मतदान करने के प्रति माहौल तैयार करने में कसर नहीं रखी। स्वीप टीम सदस्य प्रेम शंकर सालवी द्वारा हाल ही लांच किए गए मतदाता जागरूक गीत को सुमधुर आवाज में सुनाकर मतदाताओं से बूथ पर जाकर मत देने के लिए अपील की। स्वीप कार्यक्रम में स्वीप मावली के टीम प्रभारी सुभाष चंद्र सुथार ने स्वीप के बारे में जानकारी दी। प्रहलाद राय बडगुजर के द्वारा दो बैलेट यूनिट के बारे में बताया और शांतिलाल मीणा ने एक मत की कीमत का महत्त्व समझाया। कार्यक्रम में महेश कुमार विजयवर्गीय, भैरूलाल जाट, तपेश कुमार पालीवाल, राधा कृष्ण मेनारिया सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय का स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।
इधर स्वीप टीम के मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि मावली पंचायत समिति क्षेत्र के स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खींची के मार्ग दर्शन मे न्यूनतम मतदान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बाल विकास अधिकारी आशा नेमनानी ने प्रत्येक आंगन वाडी केंद्रों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान दिवस 26 अप्रेल को प्रातः 7बजे से सायं 6 बजे तक अपना मतदान कर शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। सभी मतदाताओ द्वारा शपथ ली गयी। इस दौरान थामला,गंदोली खेड़ा, डिंगरकिया, घणोली,वार्ड 18 आदि सभी स्थानों पर आंगवाडी कर्मचारी, किशोरी, महिलाएं व पुरुष आदि उपस्थित रहे।
