फतहनगर(विकास चावड़ा)। लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान के लिए चल रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को मावली विधानसभा क्षेत्र में स्वीप दल द्वारा गतिविधियां की गयी। स्वरप दल के सदस्य सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि डबोक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधीनस्थ स्कूलों में मतदाता जागरुकता को लेकर अपील की गई। मावली उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खींची और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के मार्गदर्शन में विभिन्न विद्यालय में विद्यार्थियों को मतदान शपथ दिलवा कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अपने पास-पड़ोस, नानेरा-दादेरा के मतदाताओं को आज से ही पीले चावल, मोबाइल फोन द्वारा,चिट्ठी लिखकर मतदान करने का सन्देश दिया जाए तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए। इस दौरान प्रधानाचार्य सोनम हेड़ा,सुभाष चंद्र सुथार,शांतिलाल मीणा,महेश विजयवर्गीय,प्रेमशंकर सालवी, डॉ.दुर्गेश भट्ट,श्रीकांत उपाध्याय, प्रधानाचार्य छगनलाल मेघवाल,शीला देवपुरा,यशवंत आमेटा,मोतीलाल डांगी, मुकेश कुमार पालीवाल,मनोहरसिंह,अमरसिंह,दिनेशचंद्र आमेटा,राखी, रश्मि,नरेश मेघवाल, मदन लाल औदिच्य,अमरसिंह,नंदलाल गवारिया, श्रीकांत शर्मा, पियूष भण्डारी आदि उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सिंदु और घासा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु संपर्क किया एवम् मतदान के बारे मे अधिक से अधिक मतदान केंद्रों पर जा कर वोट डालने की अपील की। चंगेड़ी पंचायत के दूधालिया स्थित उ.प्रा.वि.में भी बच्चों को बीएलओ द्वारा शपथ दिलवाई गयी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वीप गतिविधियांः नानेरा,दादेरा तक मतदान की अपील के पीले चावल पहुंचाने का किया बच्चों से आग्रह
फतहनगर - सनवाड