फतहनगर। पालिका क्षेत्र के बासनीमाफी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के अध्यक्ष डॉ.जैनेन्द्र कुमार जैन द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के 100 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रकाश जगरवाल ने बताया कि पूर्व में इसी वार्ड के निवासी समाजसेवी डूंगरसिंह सिंयाल द्वारा कक्षा 1 से पांच तक के 130 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया था। इसके बाद डॉ.जैन द्वारा 100 स्वेट वितरण किए गए। इस प्रकार सभी बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर प्राप्त हो गए। स्वेटर पाकर नन्हें बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। संक्षिप्त स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान डूंगरसिंह सिंयाल,राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. विजय जैन, अजय जैन,पुष्पा सिगलीगर आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड