चंगेड़ी। स्व.गोपाल जी एवं विष्णु जी पंचोली के पूज्य पिताजी एवं कुलदीप के दादाजी श्री भँवर लाल जी पंचोली का निधन 22जून,2023 गुरुवार को हो गया था जिनका उठावना आज दिनांक 24जून,2023 शनिवार को सांय 5 बजे चंगेड़ी निवास स्थान पर रखा गया है।
शांक संतप्त परिवारजन- बाबूलाल,कमलाशंकर,रामलाल,जगदीश, कन्हैयालाल, बालूराम एवं समस्त पंचोली परिवार,चंगेड़ी।