फतहनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं वरिष्ठ पत्रकार लोभचंद बंजारा की स्मृति में मंगलवार प्रातः 8.30 बजे विद्या निकेतन विद्यालय के सभागार में गुणानुवाद सभा होगी।
सोमवार को स्व. बंजारा की स्मृति में नगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गायों के लिए लापसी व हरे चारे के वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर बंजारा के परिवारजनों के अलावा गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,मनोहरलाल कावड़िया, बिहारीलाल अग्रवाल, मांगीलाल सांखला,भारतसिंह झाला,राकेश मोर, लक्ष्मीलाल अग्रवाल, मनीष गोयल, हुकुमसिंह,करणसिंह गौड़,निखिल खण्डेलवाल, विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवरलाल रेगर,प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान कैलाशचन्द्र गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड