अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूजनीया श्रीमती धापूबाई का आकस्मिक देहावसान 17 अक्टूबर,2022 को हो गया जिनका उठावणा दिनांक 19 अक्टूबर,2022 बुधवार सायं 4.35 बजे निवास स्थान फतहनगर पर रखा गया है।
शोकाकुलः मक्खनलाल मोर(पति),बद्रीलाल(देवर),राजेंद्र,नारायण,गोपाल,राकेश,(पुत्र) रवि, रितेश,नितिन,रौनक,अनुराग(पौत्र),अयान,निव्यांश(पड़पौत्र) एवं समस्त मोर परिवार, फतहनगर।
फर्मः राष्ट्रीय लोहा भण्डार,फतहनगर। फोनः 7014627230
सूचनाःकन्हैयालालजी कुंचोली वाला (पीहर पक्ष) का उठावना सामुहिक रूप से रखा गया है।