उदयपुर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ’’इंटक’’ व हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी कल्याण फैडरेषन, राजस्थान ग्रामीण मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सेटेलाईट स्थित श्री सांई मंदिर पर इंटक नेता व श्रम हितेषी स्व. श्री. चैधरी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व. श्री बी. चैधरी की पुण्य तिथि मनाई गई, गरीब, असहाय, जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
इस अवसर पर केन्द्रीय इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के.शर्मा ने स्व. बी. चैधरी की तस्वीर पर माला अर्पित की व सम्बोधन में बताया कि स्व. श्री बी. चैधरी राजस्थान के मजदूरो के मसीहा के रूप में जाने जाते है, आपने मजदूरों के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, एैसे महान मजदूर नेता को इस मौेके पर याद करना एवं उनके बताये रास्ते पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ महामंत्री श्रम रत्न मेवाड राधेष्याम सेन ने स्व. श्री बी. चैधरी एक एैसे जुझारू नेता थे जिन्होंने मजदूरो के हितो की रक्षा करते हुए एवं मजदुरो के हक के लिये हमेंषा संघर्ष करते रहे एवं समर्पित रहे।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में प्रदेष महामंत्री पूर्व पार्षद मोहम्मद अयूब, राजीव बिग्रेड जिलाध्यक्ष भारत रामानुज, प्रदेश सचिव भैरूलाल गायरी, तारा व्यास आदि उपस्थित थे जिन्होंने 2 मिनिट का मौन धारण कर बी. चैधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।