https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। वार्ड 14 के पार्षद दुर्गाशंकर बंजारा ने वार्ड की सड़कों एवं पानी की समस्या को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। बंजारा ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड से गुजर रहे चंगेड़ी रोड़ मुख्य मार्ग की दुर्दशा हो रही है। सड़क सीमेंट की बनी है लेकिन कंकरीट निकल आई है एवं गौ शाला के समीप तो कंकरीट इतनी अधिक निकल चुकी है कि वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विश्राम स्थल के समीप खुला एवं क्षतिग्रस्त नाला हादसे को न्यौता दे रहा है। रात के अंधेरे में हादसा होने की संभावना है। वार्ड में स्थित पनघट योजनाओं की सारसंभाल नहीं होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। पार्षद ने उक्त सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करवाने का आग्रह किया है।