https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां के एक उपभाक्ता ने अपने घर के बीच से वायर हटाने को लेकर बिजली विभाग में पत्र दिया जिस पर विभाग ने 50 हजार का डिमांड नोटिस थमा दिया।
प्रताप चैराहा के समीप वार्ड 12 में निवासरत कैलाश सोनी ने अपने घर के बीच लगा बिजली का वायर हटाने को लेकर बिजली विभाग को पंजीकृत पत्र लिखा लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर उपभौक्ता ने नेशनल कंजूमर हैल्पलाइन पर इसकी शिकायत की। इसके बाद बिजली विभाग ने आनन फानन में उपभौक्ता को 49827 का डिमांड नोटिस भेज दिया। इस नोटिस में विभाग ने एलटी पोल शिफटींग बताकर उक्त राशि दर्शा दी जबकि उपभौक्ता ने महज वायर हटाने को लेकर पत्र दिया था।