फतहनगर। सोमवार की शाम नगर के द्वारिकाधीश मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चिराग गर्ग,सचिव पद के लिए विकास चावड़ा, कोषाध्यक्ष निखिलेश मीणा एवं मनीष सोनी को मनोनीत किया गया। संरक्षक के रूप में कन्हैया लाल अग्रवाल,महावीर एवं सत्यनारायण यादव को मनोनीत किया गया। बैठक में शिवनारायण सोनी,रोनक गर्ग, दीपक पालीवाल, मनीष पालीवाल, निखिल खंडेलवाल, गजेंद्र पालीवाल, नितेश वैष्णव, नितेश पुरी गोस्वामी, मोहित सोनी,जुगल, संदीप, छोटू, चांदमल, तिलकेश सोनी, अमित घोष, विजयपुरी, महेश मीणा, महेंद्र कुमावत, गोवर्धन सेन आदि उपस्थित थे।
फोटोः1 हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति की बैठक के बाद प्रभुश्री के चरणों में नवीन कार्यकारिणी एवं अन्य। फोटोः विकास चावड़ा
Home>>फतहनगर - सनवाड>>हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति की बैठक में शोभायात्रा का निर्णय,नवीन कार्यकारिणी का किया गठन
फतहनगर - सनवाड