फतहनगर। हनुमान जयन्ती पर आज यहां के सिद्ध हनुमान मंदिर पर बालाजी का श्रृंगार किया गया एवं सूर्य की पहली किरण के साथ ही बालाजी की आरती पं.ओमप्रकाश शर्मा द्वारा की गई। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी से अपील की गई है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर घर पर ही रहते हुए श्री रामचरित मानस, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का पाठ करते हुए श्री हनुमानजी महाराज का स्मरण करें। अपने घर के पूजा स्थल पर निर्धारित दूरी बनाये रखते हुए सपरिवार श्री हनुमानजी महाराज की पूजा व आरती करके पंचामृत एवं प्रसाद का भोग लगाकर श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जन्मोत्सव मनाकर प्रसाद ग्रहण करें।